जीती रही जन्म जन्म, पुनश्च- मरती रही, मर मर जीती रही पुनः, चलता रहा सृष्टिक्रम, अंतविहीन पुनरावृत्ति क्रमशः ~~~और यही मेरी कहानी Nutan
Wednesday, January 26, 2011
Saturday, January 22, 2011
शुभ सन्देश के लिए शुभकामनायें - डॉ नूतन गैरोला
मेरी बेटी के जन्म दिन पर आप सभी ने जो शुभकामनाओं के सन्देश भेजे वो जीवन से भरपूर, खुशियों का सन्देश है और बेटी के लिए जो आशीर्वाद और प्यार आपने भेजा, प्रत्यक्ष रूप में मेरी जिंदगी में खुशियों की सौगात ले कर आया | ये सौगात खुशियों की, जिंदगी की लहरों की, स्नेहिल मधुर वचनों की, जीवन में बसंत बहार सी है | जगह जगह धन्यवाद लिखा है मैंने | लेकिन इस सौगात की गरिमा को धन्यवाद जैसे शब्दों को कह कर खतम नहीं करूंगी | सदा आपकी शुभकामनाओं की आकांक्षा रहेगी | |
मैं आपको धन्यवाद कहूँ या कि क्या कहूँ जब कि शब्द कम पड़ते हों दिल की भावनाएं समझ जाओ आपके शब्द मेरी जिंदगी में जीवन से भरी साँसों की सौगात हैं बस ये ही कहूँ | निर्मला जी रोशी जी जोगेंदर भैया आप का तहे दिल शुक्रिया !! सदा जी रश्मि प्रभा जी कैलाश जी शास्त्री जी तहेदिल शुक्रिया ! सादर अभिनन्दन प्रवीन जी प्रतिबिम्ब जी जाकिर जी चन्द्र मोहन जी रेनू जी सादर शुक्रिया !! डॉ संजय दानी जी ज्ञान चन्द्र मर्मज्ञ जी उपेन्द्र जी अभिषेक मिश्र जी धन्यवाद ! हार्दिक मंगलकामनाएँ चैतन्य बेटे आपका मेसेज दीदी को दिया | रामेश्वर कम्बोज जी! मैंने हाईकु भी लिखी हैं| पोस्ट नहीं कीं| आप की सलाह पर ध्यान दूंगी | कुंवर कुसुमेश जी आपका ह्रदय से धन्यवाद ! श्याम कोरी जी वंदना जी | राकेश जी हर्षवर्धन वर्मा जी आपके स्नेह के लिए नतमस्तक | सुज्ञ जी डॉ हरदीप संधू जी पटाली जी रमेश जी सादर धन्यवाद !! रमेश जी ! धन्यवाद आपको यह वीडियो वाली पोस्ट पसंद आई | आपने पूछा है कि वीडियो कैसे डालते हैं | बताती हूँ - आपका gmail अकाउंट तो है ही - आप इस से www.youtube.com में अकाउंट बनाइये और वहाँ अपनी वीडियो अपलोड करिये | और फिर उस वीडियो का url address अपने ब्लॉग की पोस्ट में मन पसंद स्थान पर पेस्ट करिये | वह वीडियो आपकी पोस्ट में आ जायेगा | सादर महेंदर जी रचना जी आपका हार्दिक अभिनन्दन | सागेबोब जी संगीता जी संजय जी आप को मेरा हार्दिक अभिनन्दन | संगीता जी ! आपकी शुक्रगुजार हूँ मैं | आपका स्नेह और मार्ग दर्शन मुझे हमेशा मिला है | दिल में आपके लिए बहुत सम्मान है और स्नेह | सगेबोब जी सुन्दर पंक्तियाँ ! गिरधारी जी - सादर धन्यवाद नीलेश जी आपकी दो पंक्तियों ने जिंदगी भर की खुशियों की दुवा भेजी है | निःशब्द वाह – शाहिद जी ! शेर बेमिसाल | आपका शुक्रिया मृदुला जी धन्यवाद आपके इन कमाल के शब्दों के साथ भेजे गए शुभकामनाएं सन्देश के लिए हार्दिक आभार | हरमन जी ..थैंक्स - फोटो मेरी खींची हैं | बुद्ध ! So many thanks for the wishes and it’s a real fact that no love can exchange mothers unconditional, great love. लेकिन हमें माँ के बिना भी इस दुनियां में जीना होता है | माँ के लिए उनकी दिली ख्वाहिश के लिए कि उनके बच्चे सदा खुश और दीर्घायु रहे| और बाद में अपने बच्चों के लिए और माँ पिता का रूप ले कर अपनी जिम्मेदारियों से मुँह नहीं मोड सकते | जीना पड़ता है | दिगंबर जी नीलम जी आपका सादर शुक्रिया नीलम जी आलोकित जी आप सभी का दिल से सादर शुक्रिया और स्नेहयुक्त अभिनन्दन | |
Wednesday, January 12, 2011
मुझे मिली परी- डॉ नूतन गैरोला- १२ जनवरी२०११
प्यारी बेटी सौम्या के विद्यालय के वार्षिकोत्सव की एक विडियो | |
सौम्या का पसंदीदा टी वी सीरियल – “कितनी मोहब्बतें “ उसका गीत गाती हुवी |
Sunday, January 9, 2011
अपना हाथ जगन्नाथ - डॉ नूतन गैरोला
गोवर्धन था जिनकी कनिष्ठ ऊँगली पर वो तो भवसागर का तारनहार श्री कृष्ण था छत्रछाया में उनकी दुनियां-जन जन नतमस्तक था , पर मेरे ये दो हाथ जिसमे समायी थी दुनियां मेरी जो देते थे सहारा हजारों हाथों को बढ़ बढ़ कर, आज जब चाहा सहारा मैंने तो वो हजार हाथ भीड़ में खो गए और दूसरे हजारों को सहारा देते और मैं ? अपनी मौन आहों को खुद के भीतर समेटे मुस्कुराती रही अपने गम पर इस अकेले कमरे में और साथ हैं हाथ मेरे किये मेरा मस्तक ऊँचा गर्वित नाज है आखिर ये दो बेहतरीन हाथ तो मेरे हैं नतमस्तक तेरी इस सौगात पर बनाये रखना, ताकत भरना इन हाथों में हे जगदीश्वर! जग के नाथ क्यूंकि होता भी हैं ना अपना हाथ जगन्नाथ | डॉ नूतन गैरोला ०८-०१-२०११ |
Saturday, January 1, 2011
नववर्ष अभिनन्दन - डॉ नूतन गैरोला (२०११)
सांझ यूँ ढली. अँधेरे उजाले की लुक्काछिप्पी के उतार चढाव के मध्य.. सूरज गगन में नववर्ष की शुभकामना देता मुस्कुराने लगा | आओ नवप्रभात, नववर्ष का स्वागत है, तिलक है, है अभिनन्दन | |
वर्ष २०१० की भावभीनी विदाई के साथ नववर्ष का स्वागत है | जाने वाले जो अच्छा दिया तुने उसे गुन लिया मैंने जो बुरा था, वो भला था उससे सबक लिया है मैंने | आने वाला तू अपनी झोली में भरभर खुशहाली लाएगा, इसी विश्वास के संग तेरा स्वागत किया है मैंने | एक इच्छा है, एक कामना है, एक आशा है, एक विश्वास है, एक दुवा है - हम और हम सबका आने वाला साल शुभ और मंगलमयी हो खुशियों से भरा हो | हम खुद में निहित बुराइयों को बाय बाय कह सकें और अच्छे गुणों का स्वागत कर सकें | उन्हें अपना सकें और अमल में ला सकें |हमारा घर, परिवार, मित्र, समाज, देश, दुनिया हर जगह खुशिया हो, सभी सुरक्षित स्वस्थ हो | मंगलकामनाये सभी को नववर्ष पर हार्दिक शुभकामनाएं डॉ नूतन गैरोला |
New Year Glitters : Forward This Picture
Subscribe to:
Posts (Atom)