आज सुबह ७:१५ से ७:४५ (17/8/2012 )तक मैंने सैर की -- और अपने साथियों की तस्वीर खींच ली | आज चंद लम्हों में समेटा दुनियाँ जहां का प्यार मेरी बगिया की गिलहरी चिड़िया चीं चीं चहकती मुझसे बेपरवाह रहती मेरे इर्दगिर्द टहलती | और दीवार पर मेरे समान्तर घूमते रहते एक परिवार के नेवले आवाज लगाते और कहते हम है साथी सैर के ज़रा इधर भी देख ले | मैंने आव देखा न ताव ..तुरंत उन्हें अपने कैमरे से पकड़ लिया … |
सभी फोटो मेरी खींची, मेरी पर्सनल फोटो हैं…