मेरी बेटी के जन्म दिन पर आप सभी ने जो शुभकामनाओं के सन्देश भेजे वो जीवन से भरपूर, खुशियों का सन्देश है और बेटी के लिए जो आशीर्वाद और प्यार आपने भेजा, प्रत्यक्ष रूप में मेरी जिंदगी में खुशियों की सौगात ले कर आया | ये सौगात खुशियों की, जिंदगी की लहरों की, स्नेहिल मधुर वचनों की, जीवन में बसंत बहार सी है | जगह जगह धन्यवाद लिखा है मैंने | लेकिन इस सौगात की गरिमा को धन्यवाद जैसे शब्दों को कह कर खतम नहीं करूंगी | सदा आपकी शुभकामनाओं की आकांक्षा रहेगी | |
मैं आपको धन्यवाद कहूँ या कि क्या कहूँ जब कि शब्द कम पड़ते हों दिल की भावनाएं समझ जाओ आपके शब्द मेरी जिंदगी में जीवन से भरी साँसों की सौगात हैं बस ये ही कहूँ | निर्मला जी रोशी जी जोगेंदर भैया आप का तहे दिल शुक्रिया !! सदा जी रश्मि प्रभा जी कैलाश जी शास्त्री जी तहेदिल शुक्रिया ! सादर अभिनन्दन प्रवीन जी प्रतिबिम्ब जी जाकिर जी चन्द्र मोहन जी रेनू जी सादर शुक्रिया !! डॉ संजय दानी जी ज्ञान चन्द्र मर्मज्ञ जी उपेन्द्र जी अभिषेक मिश्र जी धन्यवाद ! हार्दिक मंगलकामनाएँ चैतन्य बेटे आपका मेसेज दीदी को दिया | रामेश्वर कम्बोज जी! मैंने हाईकु भी लिखी हैं| पोस्ट नहीं कीं| आप की सलाह पर ध्यान दूंगी | कुंवर कुसुमेश जी आपका ह्रदय से धन्यवाद ! श्याम कोरी जी वंदना जी | राकेश जी हर्षवर्धन वर्मा जी आपके स्नेह के लिए नतमस्तक | सुज्ञ जी डॉ हरदीप संधू जी पटाली जी रमेश जी सादर धन्यवाद !! रमेश जी ! धन्यवाद आपको यह वीडियो वाली पोस्ट पसंद आई | आपने पूछा है कि वीडियो कैसे डालते हैं | बताती हूँ - आपका gmail अकाउंट तो है ही - आप इस से www.youtube.com में अकाउंट बनाइये और वहाँ अपनी वीडियो अपलोड करिये | और फिर उस वीडियो का url address अपने ब्लॉग की पोस्ट में मन पसंद स्थान पर पेस्ट करिये | वह वीडियो आपकी पोस्ट में आ जायेगा | सादर महेंदर जी रचना जी आपका हार्दिक अभिनन्दन | सागेबोब जी संगीता जी संजय जी आप को मेरा हार्दिक अभिनन्दन | संगीता जी ! आपकी शुक्रगुजार हूँ मैं | आपका स्नेह और मार्ग दर्शन मुझे हमेशा मिला है | दिल में आपके लिए बहुत सम्मान है और स्नेह | सगेबोब जी सुन्दर पंक्तियाँ ! गिरधारी जी - सादर धन्यवाद नीलेश जी आपकी दो पंक्तियों ने जिंदगी भर की खुशियों की दुवा भेजी है | निःशब्द वाह – शाहिद जी ! शेर बेमिसाल | आपका शुक्रिया मृदुला जी धन्यवाद आपके इन कमाल के शब्दों के साथ भेजे गए शुभकामनाएं सन्देश के लिए हार्दिक आभार | हरमन जी ..थैंक्स - फोटो मेरी खींची हैं | बुद्ध ! So many thanks for the wishes and it’s a real fact that no love can exchange mothers unconditional, great love. लेकिन हमें माँ के बिना भी इस दुनियां में जीना होता है | माँ के लिए उनकी दिली ख्वाहिश के लिए कि उनके बच्चे सदा खुश और दीर्घायु रहे| और बाद में अपने बच्चों के लिए और माँ पिता का रूप ले कर अपनी जिम्मेदारियों से मुँह नहीं मोड सकते | जीना पड़ता है | दिगंबर जी नीलम जी आपका सादर शुक्रिया नीलम जी आलोकित जी आप सभी का दिल से सादर शुक्रिया और स्नेहयुक्त अभिनन्दन | |
दिल के उद्गार से भींगी पोस्ट! आभार इस प्रस्तुति के लिए।
ReplyDelete। अरे वाह नूतन जी …………धन्यवाद करना कोई आपसे सीखे…………आपमे बहुत क्रियेटिविटी है…………………एक बार फिर हार्दिक शुभकामनायें।
ReplyDeleteअच्छा लगा आपका इस तरह से याद करना........... आभार
ReplyDeleteदिल के उद्गारों की अद्भुत और अनोखी प्रस्तुति है आपकी ये पोस्ट
ReplyDeleteअच्छा अंदाज़ है ये भी
ReplyDeleteनूतन जी देर से ही सही आपको बेटी के जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं .....!!
ReplyDeleteआपकी संवेदनशीलता का एक नमूना है ये भी! शुभकामना!
ReplyDeletemere aur se bhi........der se hi sahi...bahut saari shubkamnayen....:)
ReplyDeleteआपको बेटी के जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं .
ReplyDeletedhanyawad app mere blog pe aye
ReplyDeleteapp mere blog me bhi padhariye
or mera sahyog kare
शानदार ब्लॉग... स्व-प्रचार कम हो तो और अच्छा... अर्थात्, नई दिल्ली
ReplyDelete