Wednesday, January 26, 2011

आओ जश्ने आजादी मनाएं- एक व्यंग बाण - डॉ नूतन गैरोला २६-जनवरी २०११

          
                     सभी ने लिखी देश पर, वीरता पर, प्रेम पर गद्य या पद्य
                                            और वो बैठे कतराए
 
                    corruption
उन लोगो का क्या जो देश के लिए इतना जोखिम भरा काम कर रहे हैं | घूंस, चोरबाजारी, रिश्वतखोरी, साम्प्रदायिकवाद , दंगे, झूठ, धोखा- बोल लिख और करके देश के साथ गद्दारी करके खुद को निशाने की शूली में टांग देते हैं | बेचारे कोई उन पर दया भी नहीं करता | वो बेचारे तो नकारात्मक भूमिका निभाते हैं , कितना ख्याल रखते हैं  हमारा ताकि हमारी गुणवत्ता को लोग तुलनात्मक पहलू से  पहचान सकें | वो जमाखोरी करते हैं, महंगाई बढ़ाते है तो कोई खुद के लिए नहीं , हमारे लिए, हम जो लग्जरी में जीने के आदी हो चुके हैं, हमारे लिए पैगाम है उनका – भाई थोड़ी थोड़ी दूर के लिए कार या गाड़ी ही क्यों ? क्या भगवान के दिए हुवे दो पैर नहीं है चलने के लिए, न कोई पेट्रोल डीज़ल भरवाने का झमेला ना कोई धुंवा-पोल्युसन |  फिर रशोई में कौन कहता है कि दो दो प्याज डालो  और बनाओ सब्जी, प्याज हमारी कोई मूलभूत जरूरत तो नहीं- मत खाओ कुछ दिन प्याज तो जमा गोदाम में अनाज / प्याज सड़ने लगेगा वो बेचारे खुद कम कीमत पर हमारे लिए प्याज उपलब्ध करवा देंगे | ( हां जरा किसानो की सोचती हूँ तो डर लगता है - वो बेचारे दो धारी तलवार पर खड़े ) और फिर देखो न हिम्मत उनकी - उन्हें तो सजा ही मिलेगी , ना मिलेगा कोई तग्मा- पुरुस्कार – उनकी हौंसला  अफजाई के लिए भी कोई नहीं | हम लोग अच्छा काम भी डर डर के बच बच के करते हैं, अच्छे काम के लिए जल्दी से आगे आ कर स्वीकार नहीं करते और वो सजाओं की शूली पर लटकते हुवे भी, कितने बहादुर हैं, निर्भीक हैं, कैसे कैसे घपलों  को अंजाम देते है, बिना किसी सरकारी मदद के और सरकारी मदद मिले तो वो भी कोई बड़ा भारी घपला का अंजाम होगा - देनी पड़ेगी उनको दाद | कुछ तो नेताओं की सफ़ेद वर्दी में करते है बड़े बड़े ऐलान ...आहा क्या मज़ा आता है उनकी बड़ी बड़ी बातों में ..काश की वैसा होता जैसा उन्होंने कहा .. नहीं जी इधर ऐलान हुवा उधर पैसों का खिसकान / फिसलना शुरू हुवा उनकी तरफ | उन्हें तो जनता जनार्दन का भी डर नहीं, कितने बहादुर हैं ये, क्यों नहीं वो बड़े बड़े घपलों के लिए बड़े बड़े एवार्ड घोषित करते है, एवार्ड भी मिलेगा और एवार्ड के बिकने पर पैसा भी, और एवार्ड की फेरहिस्त में हेरा फेरी करने पर भी आमदनी  ..एवार्ड का नाम क्या होगा तब - श्री उपद्रवी, घपलाबाज नंबर -१ एवार्ड ,श्री श्री रिश्वतखोर कामचोर भारत श्री एवार्ड, बिना डकारे भूसा खाए शेर एवार्ड, आदी आदी – कुछ नाम में मदद आप लोग भी कीजियेगा| हां श्री शब्द का गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए इसका भी ख्याल रखूंगी  | और तिस पर जो पैसा आएगा वो भारत के किसी भी काम का नहीं क्यूंकि भ्रष्टाचारी जी उसे स्विस बैंक में पहुंचा देगा| देश में पैसा कम तो लोग निर्माण, खरीद फरोख्त कम करेंगे, कुछ लोग भूखे रहना सीख लेंगे और जब पैसों का लेन देन कम होगा तो घूंसखोरी कम होगी ..तो अप्रत्यक्ष रूप में ये भ्रष्टाचारी  देश के लिए काम कर रहे है.. संविधान बना, लेकिन विधानों से बचने बचाने के उपाय तो ये खूब जानते हैं बस जरा जेब गरम .. और जहाँ ना लागू हो वहाँ जोरजबर्दस्ती लागू करवाया जाता है ताकि आप बचने के लिए टूट जाएँ और आप घूंस देने जैसा बड़ा अपराध करें और बड़ा नाम कमाएँ ... जय हो इन भ्रष्टाचारी भाई बहनों की



आओ आओ जश्ने आजादी मनाएं
आओ आओ फिर कुछ नया गुल खिलाएं
संविधान बना क़ानून बने
क़ानून के नाम पर कुछ अतिरिक्त कमाएँ |
 
आओ आओ जश्न ऐ आजादी मनाएं
आओ आओ फिर एक नया गुल खिलाएं |
 
फूल होंगे बीमारी के भ्रष्टाचार के
राजनीति में पैंठे रिश्वतखोर चोरचकार के
जय जयकार करते घुंसखोर चमचे
अपराधी कातिल अपहरणकरता धूर्त आचार के |
आओ आओ फिर नवनिर्माण करवाएं
कुछ नयी भवन सड़के पुल बनवाएं
उद्घाटन तक न जो टिके कुछ इस कदर कमाएँ |
 
आओ आओ जश्ने आजादी मनाएं
आओ आओ फिर कुछ नया गुल खिलाएं |
 
आओ आओ सट्टेबाजी में धन लगाएं
एक नहीं अनेकों स्विस बैंक में खाते खुलवाएं |
किसी के पास झोपडी नहीं तो क्या, झूठे ऐलान कर तो  दो 
बहते पैसों से खुद के घर भरवाएं
अपने देश दुनियाँ में फ्लेटों की संख्या बढाएं
महंगाई, चोरबाजारी, जमाखोरी की दुकानें खुलवाएं
 
आओ आओ जश्ने आजादी मनाएं
आओ आओ फिर कुछ नया गुल खिलाएं
 
आओ आओ हर रोज कुछ नए क़ानून बनाए|
भोली भाली जनता अकबक, कल तक मार्ग यही था
आज वन वे कैसे हुवा
खौफ क़ानून का पुलिस का उन पर हो
जो भोली है, निश्छल जनता है
आओ कानून का डंडा उनके सर पर जोर से घुमाएँ
चलती गाड़ियों को रुकवाएं
कोने ले जा कर अपनी जेबें गरम करवाएं |
 
आओ आओ जश्ने आजादी मनाएं
आओ आओ फिर कुछ नया गुल खिलाएं
संविधान बना क़ानून बने
क़ानून के नाम पर कुछ अतिरिक्त कमाएँ |
अपनी भारत माता का नाक कटवाएं |
 

मेरे वचन कडुवे बहुत लग रहे होंगे क्यूंकि मै कडुवी  हकीकत के खिलाफ कडुवे तरीके से बोल रही हूँ | किन्तु मेरी भावनाएं साफ़ हैं | मैं  समाज में निहित भ्रष्टाचार के खिलाफ हूँ ( आप भी होंगे पूरा यकीन है ) और आज गणतंत्र दिवस पर चाहती हूँ कि सभी लोग इसके खिलाफ हो जाएँ |
                                                   न घूस लें न दें | संकल्प लें |
 
                  campaign1
 
   *=====*=====*=====*=====*=====*=====*=====*=====**=====*=====*=====*
क्या ये सब पढ़ कर भी इन भ्रष्टाचारियों की आँखे नहीं खुलेंगी | क्या हमारा प्यारा भारत देश, इन बीमार, लचर, भ्रष्टतंत्र से मुक्त हो कर, सही मायनों  में आजादी की खुली साँस ले सकेगा | क्या हम सब एक जुट हो कर इसके खिलाफ आवाज नहीं उठा सकते | मेरा सरोकार किसी आन्दोलन से नहीं बल्कि  अपने कर्तव्यों का पालन से है हम जहाँ भी कार्य करते हैं अपने कर्तव्यों का पालन इमान् और निष्ठापूर्वक कर  अपने देश को गौरवान्वित कर प्रगतिशील बना सकते हैं |

  *=====*=====*=====*=====*=====*=====*=====*=====**=====*=====*=====*
दो    जोक – अभी अभी बनाएं
मम्मी – राज बेटा ! लड़की वालों को देखने जा रहे हैं | खूब पैसे वाले हैं | जरा हमारी अच्छी छाप बन जाये | ढंग से तैयार होना |
राज – जी मम्मी! मैं तैयार हो गया हूँ पूरी तरह से | चलिये
मम्मी – अरे रुक , तुने प्याज वाला इत्र तो डाला ही नहीं |
 
                                                                 *-*-*-*-*
 
ग्राम प्रधान ( नेता जी से ) – साहेब पिछली गरीबी उन्मूलन के लिए जो पैसे आये थे, आपने पूरे डकार लिए थे| अब मनमोहन जी गाँव भ्रमण में आ रहे है | क्या करूं?
नेता जी – ये लो ये एक शीशी  ,मैंने ये प्याज के इत्र अपने भण्डार में जमा किये हुवे हैं, ठीक समय पे इस एक शीशी से  तुम  गाँववासियों पर एक एक पफ्फ़ छिडक देना|
                                              डॉ नूतन गैरोला - २६ जनवरी २०११
  *=====*=====*=====*=====*=====*=====*=====*=====**=====*=====*=====*
और अंत में अपनी
प्यारी भारत माता की जय
                   जय हिंद - सभी का गणतंत्र दिवस अच्छा रहा होगा | इस उम्मीद के साथ
 
         imagesCABCV93S
              
       लहर लहर ओ
भारतीय राष्ट्र पताका
तू आज गगन को छू ले |
( ये पंक्तियाँ स्कूल के दिनों में गाये देश भक्ति के गीतों में से हैं जो मुझे पसंद था |)
 
 
  सभी फोटो गूगल से सभार
 

35 comments:

  1. घूस को घूंसा..... कहने की बातें हैं, बातों का क्या :)

    ReplyDelete
  2. एक अच्छे पैगाम के साथ आपने गणतंत्र का समापन कर दिया.

    आजकल रेसिपी में तो तब्दीली हो ही गयी है पहले लिखते थे नमक स्वादानुसार अब उसके साथ ही जुड़ गया है प्याज़ औकात अनुसार.

    ReplyDelete
  3. करारा कटाक्ष ....... हर पंक्ति सटीक है.....
    गणतंत्र दिवस की मंगलकामनाएं.....

    ReplyDelete
  4. गहरा व झन्नाट व्यंग।

    ReplyDelete
  5. वाह, यह तो बहुत सुन्दर पोस्ट है..गणतंत्र दिवस पर आपको हार्दिक बधाई....'पाखी की दुनिया' में भी आपका स्वागत है .

    ReplyDelete
  6. वाह! बेहतरीन कटाक्ष! सार्थक पोस्ट! शायद किसी पर असर हो जाये। बहुत पसन्द आया।

    ReplyDelete
  7. आपने तो दुखती रग को छेड दिया है, लेकिन अब लोग जाग रहे हैं भ्रष्टाचार के दिन अब लद गए, नव युग दस्तक दे रहा है, आमीन!

    ReplyDelete
  8. nice satire nice post badhai.tapobhumi uttarakhand par ek kavita aj blog per hai vakt ho to dekhiyega

    ReplyDelete
  9. tapobhumi uttarakhad par ek geet /kavita meri mere blog par post hai samay ho to dekhne ka kast karen

    ReplyDelete
  10. एक एक पंक्ति सटीक है..करारा व्यंग.

    ReplyDelete
  11. सामयिक ,चुभती हुई व्यंग्य !
    झकझोर कर रख दिया

    ReplyDelete
  12. बहुत ही गहरा व्यंग्य ......... सुंदर प्रस्तुति. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  13. आपके इस व्यंग्यात्मक प्रस्तुति ने काफी उद्वेलित किया।
    आपकी इस मुहिम में आपके साथ हूं।

    ReplyDelete
  14. बहुत ही गहरा व्यंग्य ......... सुंदर प्रस्तुति. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  15. karara vyang...
    yatharth ka sundar chitran...
    kuchh sochne ko vivash karti rachna...

    ReplyDelete
  16. भ्रष्टाचार , महंगाई , घूसखोरी के रहते हुए सारे जश्न अधूरे से लगते हैं। कविता के माध्यम से सटीक व्यंग !

    ReplyDelete
  17. सच का पिटारा है यह ...इसे पढ़कर काश देश को बेच खाने को आतुर लोगों क़ी ऑंखें खुल पाती, पर खुलेगी कैसे इन्हें तो कुछ दीखता ही नहीं ..... कोई पूछे तो यही सुनने को मिलता है की हमारे अभी संज्ञान में नहीं, देखते है इत्यादि .... गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर आपकी सार्थक रचना और आलेख पढ़कर यह जरुर लगा की . कभी न कभी इसका अंत जरुर होगा ..... क्योंकि कहते हैं की ...अति सर्वत्र वर्जेत ....सार्थक प्रस्तुति के लिए आभार

    ReplyDelete
  18. bahut khoob..............achchi post

    ReplyDelete
  19. भ्रष्टाचार के खिलाफ आपका रवैया सब में आ जाए ऐसी कामना है. भ्रष्टाचार के इतने आयाम हैं कि आम आदमी परेशान हो जाता है और इसे स्वीकार कर बैठता है.

    ReplyDelete
  20. एक एक पंक्ति सटीक है..करारा व्यंग|

    ReplyDelete
  21. अति-सुन्दर डा गेरोला जी...

    ---विषं विषस्य औषधि:.....

    ReplyDelete
  22. A solid post
    Krara viang.Aam adami es bhrishtachar kee dunya mai bahut dukhi hota hai....koee bhee kam bina paise deeye hota hee nahee.
    Patta nahe kab shutkara hoga esse.
    Shayad aap kee post ka hee kuch asar ho.

    ReplyDelete
  23. भ्रष्टाचिरयों की नींद का पता नहीं पर जनता की नींद खुल जाए तो उनकी नीद अपने आप उजड़ जाएगी। बस यही तो मुश्किल है कि ईमानदार लेकिन सुविधा संपन्न लोग भी आवाज उठाने से डरते हैं।

    ReplyDelete
  24. बहुत सुन्दर ...कविता के जरिये आपने बड़ा कड़ा-सटीक व्यंग किया है ...बधाई !

    ReplyDelete
  25. आओ आओ फिर नवनिर्माण करवाएं
    कुछ नयी भवन सड़के पुल बनवाएं
    उद्घाटन तक न जो टिके कुछ इस कदर कमाएँ ।

    बहुत तीखा व्यंग्य। इन व्यंग्य बाणों का भी तो कुछ असर होता नहीं दिखता भ्रष्टाचारियों पर।
    घूस को घूसा - यह एक अच्छा उपाय है।

    ReplyDelete
  26. बहुत खूब..एक ही पोस्ट में इतना कुछ समेत लिया...साधुवाद .

    ReplyDelete
  27. भ्रष्टाचार पर करारा व्यंग.बधाई.

    ReplyDelete
  28. कहते हैं,यहां वही ईमानदार है(या दिखता है)जिसे बेईमान बनने का मौक़ा नहीं मिला। कुछेक कानून और पहल उम्मीद तो जगाते हैं मगर विशेषज्ञ लोग उसका तोड़ निकाल ही लेते हैं। जब ऊपर से नीचे तक यही स्थिति हो,तो ईमानदार को तो जान के लाले पड़ेंगे ही न!

    ReplyDelete
  29. बहुत शानदार पोस्ट प्रस्तुत की है आपने .शायद ब्लॉग जगत में ऐसी पोस्ट पढने से ही इसकी सार्थकता साबित होती है .बधाई .

    ReplyDelete
  30. लेख, कविता और जोक के माध्यम से अच्छा व्यंग्य किया है आपने।

    घूस को घूँसा कंसेप्ट जोरदार है। पोस्टर देखके पता चल रहा है कि ये २००६ का है, अब तो स्थिति दिन ब दिन बदतर होती जा रही है।

    ReplyDelete
  31. bahut karara vyangya hai ......shandar prastuti

    ReplyDelete
  32. नूतन जी, बहुत तीखा है यह व्‍यंग्‍य।

    आपकी लेखनी को सलाम करने को जी चाहता है।

    ---------
    ध्‍यान का विज्ञान।
    मधुबाला के सौन्‍दर्य को निरखने का अवसर।

    ReplyDelete
  33. नमस्ते मैं अपने ब्लॉग की तरह, एक गले लगा सभी भारतीयों के लिए ब्राजील के हूँ.

    ReplyDelete
  34. मत खाओ कुछ दिन प्याज तो जमा गोदाम में अनाज / प्याज सड़ने लगेगा वो बेचारे खुद कम कीमत पर हमारे लिए प्याज उपलब्ध करवा देंगे | यही इलाज हे जी इन घुस खोरो ओर जमा खोरो का, लेकिन जनता समझे तब ना, आप ने बहुत ही अच्छी बाते कही धन्यवाद

    ReplyDelete

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails