Saturday, February 5, 2011

एक लड़का और सेब का पेड़- डॉ नूतन डिमरी गैरोला ‘नीति’

यह बहुत ही मार्मिक, शिक्षाप्रद कहानी चित्र मुझे नेट पर मिला था जिसे मैंने फेसबुक में शेयर किया था | आज यहाँ मैं हिंदी अनुवाद के साथ चित्रों को लगा रही हूँ | और कुछ अपने विचारों को रख रही हूँ | उम्मीद है, कहानी  आप सब को भी उसी तरह पसंद आएगी जिस तरह मुझे आई थी ………

 

लड़का और सेब का पेड़ 


image


बहुत समय पहले एक बहुत बड़ा पेड़ था |


image

वह एक छोटे लड़के को बहुत प्यार करता था, लड़का भी रोज वहाँ आना और पेड़ के इर्दगिर्द खेलना पसंद करता था | 

image

वह पेड़ के ऊपर चढ़ता

image

सेब खाता

image

पेड़ के नीचे आराम करता

image

वह पेड़ को प्यार करता था , पेड़ बहुत खुश था |

image

समय गुजरता गया

image

एक दिन लड़का पेड़ के पास वापस आया | पेड़ ने कहा “आओ और मेरे साथ खेलो |” 

image


“मैं अब बच्चा नहीं रहा,अब मै पेड़ का चारो ओर नहीं खेलने वाला”

“मुझे खिलौने चाहिए और मुझे उन्हें खरीदने के लिए पैसों की जरूरत है |”



image
 

 

    माफ़ी चाहूँगा. लेकिन मेरे पास पैसे                      लड़का बहुत खुश हुवा उसने

नहीं ..किन्तु तुम मेरे सारे सेब तोड़ कर                      तुरंत सारे सेब निकाल लिए                                                                             लिए

उन्हें बेच सकते हो| तब तुम्हारे पास पैसे हो जायेंगे|            और खुशी खुशी                                                                                           चल दिया|      

                                                                पेड़ बहुत खुश  था |



image


लड़का सेब तोड़ने के बाद कभी वापस नहीं आया |

पेड़ दुखी था | 


image


एक दिन, लड़का जो अब बड़ा हो गया था और आदमी बन गया था, वापस आया उसे देख पेड़ बहुत खुश और उत्साहित हो गया| “आओ आओ मेरे साथ खेलो “ पेड़ बोला |


image


मेरे पास खेलने के लिए समय नहीं है| मुझे परिवार के लिए काम करने हैं |

हमें घर की जरूरत है “क्या तुम मेरी मदद कर सकते हो ?” 


image

“माफ करना,मेरे पास कोई घर नहीं है|
किन्तु तुम मेरी शाखाओं को काट कर अपना घर बना सकते हो|”


image

तब आदमी ने पेड़ की सारी शाखाएं काट कर खुशी खुशी घर चल दिया|

image

पेड़ यह उसे खुश देख कर बहुत प्रसन्न हुवा किन्तु वह आदमी उसके बाद कभी वापस नहीं आया|

पेड़ दुबारा फिर अकेला हो गया और दुखी हो गया |

image


एक गर्मी में आदमी वापस आया और पेड़ बहुत खुश हुवा और  बोला - “आओ, आओ और मेरे साथ खेलो|“

image

मैं बुढा हो रहा हूँ| मैं समुद्री यात्रा पर जाना चाहता हूँ ताकि मुझे कुछ आराम मिले | “क्या तुम मुझे एक नाव दे सकते हो?”  आदमी ने कहा|



image


“ मेरे तने का इस्तेमाल कर तुम नाव बना लो|”  पेड़ बोला | “तुम समुद्री यात्रा में दूर तक जा सकते हो और खुश रहो| ”


image

तब आदमी ने नाव बनाने के लिए पेड़ का तना काटा| वह समुद्री यात्रा पर निकल गया और फिर काफी समय तक वापस नहीं आया |

image

आखिरी में एक दिन, काफी सालों बाद वह आदमी वापस आया|

“माफ करना मेरे बेटे| अब मेरे पास तुम्हें देने के लिए कुछ भी नहीं बचा | तुम्हें देने के लिए कोई सेब भी नहीं मेरे पास ..”पेड़ बोला
“कोई बात नहीं अब मेरे सेब खाने के लिए दांत नहीं हैं” - आदमी ने जवाब दिया

 
image

“अब कोई शाखा या टहनी भी नहीं जिस पर तुम चढ सको |”

“अब मै बहुत बुढा हो चला हूँ ऐसा नहीं कर सकता हूँ अब”- आदमी बोला


image

“ अरे हाँ ! पुराने पेड़ की जड़ें पसरने और आराम करने के लिए बहुत अच्छी जगह होती हैं”

आओ, आओ मेरे साथ बैठ जाओ और आराम करो |


image

और आदमी जड़ पर बैठ गया पेड़ बहुत खुश हो गया और उसके खुशी के आंसूं बहने लगे ..


image


जिस तरह वह पेड़, उस लड़के  को उसके बाल्यकाल से ले कर उसके बुढ़ापे तक अपना सर्वस्य परित्याग कर समर्पित करता रहा - इस एकमात्र इच्छा के लिए कि वह बच्चे को हर स्तिथि में खुशी दे सके चाहे इस खुशी देने के लिए उसे अपने शरीर के टुकड़े ही क्यों न करने पड़े हों, जबकि वह लड़का बहुत ज्यादा स्वार्थी था और पेड़ के पास सिर्फ काम पड़ने पर आता था और पेड़ अकेले उदास हो जाता था किन्तु पेड़ फिर भी अपने पास कुछ ना होते हुवे भी अपने बचे अंशो से ही उसे खुशी और आराम देने के साधन जुटाता रहा |

 

उसी तरह हम सबके जीवन में हमारा एक सेब का पेड़ है जो हमें हर हाल में खुश देखना चाहता है और वो हमारे बुडापे तक भी, अगर वो है तो अपनी हर सांस भी हमें देने के लिए तैयार रहता है चाहे हम कितने भी स्वार्थी और लालची क्यों ना हो, चाहे हम उस सेब के पेड़ की बेकदरी क्यों ना करे, लेकिन उसकी आत्मा तो सिर्फ हमारी खुशियों को देख कर खुश और संतुष्ट होती है |

और

वह सेब का पेड़ और कोई नहीं, हमारे माँ  -पिता हैं

जो बच्चों की खुशी के लिए खुद का सब कुछ लुटा देते हैं| स्वयं  जब वो बूढ़े हो जाते है तब भी अपनी बची-खुची उर्जा अपने बच्चों के लिए सहेज, उन्हें देने के लिए तैयार रहते हैं चाहे बच्चे उन्हें उपेक्षित रखते हों, इस बात का दर्द वो दिल में दबा लेते हैं और निस्वार्थ भाव से बच्चों और उनके बच्चों की भी  देखभाल करते हैं और सदा उन्हें खुश देखना चाह्तें हैं |

 

ध्यान रहे कि हम कहीं इस कहानी के बच्चे की तरह स्वार्थी तो नहीं हो रहे| कहीं हमारे माँ पिता अकेले और उपेक्षित तो नहीं हो रहे हैं|

 

आज हमारे माता पिता जिस जगह पर हैं कल हम वहाँ होंगे .

आज हम जिस जगह पर है कल हमारे बच्चे उस जगह पर होंगे |

और जो हम करेंगे उन्हीं संस्कारों का बच्चे वहन करेंगे |

 

यूं तो दिल शरीर के अंदर धडकता है किन्तु बच्चे, माँ पिता के शरीर से निकला हुवा उनका वो दिल है जो बाहरी दुनिया में धडकता है - माता पिता के लिए बच्चे उनका कलेजे का टुकड़ा, आँखों का तारा होते हैं इसी लिए इन मुहावरों की उत्पत्ति हुवी | …………. यूं तो बच्चे को जिंदगी माता पिता देते हैं  किन्तु बच्चे के जन्म के बाद माता पिता अपनी जिंदगी बच्चे को दे देते हैं | …………  उनका अपने बच्चों से  जो निर्विकार, निस्वार्थ, अविरल, अविरत प्रेम है उसकी सम्पूर्ण व्याख्या कोई ग्रन्थ भी नहीं कर पाया …………ये प्रेम सिर्फ महसूस होता है …..… हम अपनी संवेदनाओं को ना खो कर अपने माता पिता के प्रेम को महसूस करें | उनको अपना साथ दें, उनका मान रखें , उनकी जरूरत का ख्याल करें |…….. उन्होंने हमें बड़ा बनाने के लिए हमारी साफ़ सफाई, सुरक्षा, भोजन, भाषा, रहन सहन, कपडे लत्ते, पढाई लिखाई, शिक्षा घर क्या नहीं उपलब्ध करवाए और हमें काबिल बनाने के लिए सतत प्रयासरत रहे| हमारी भावनाओं का भी ख्याल रखा, अपने प्रेम से हमें सिंचित किया   और हमें बड़ा बनाने के लिए किन किन कठिनाइयों का सामना किया होगा, वो बातें भी हमें ज्ञात ना होंगी| अब हम बड़े हो गए हैं, समझने लगें है  …………वो वृद्ध हो चले हो और थोडा देर से समझते हों, आँख कम देखते हों, कान कम सुनते हों, याददाश्त कमजोर हो, या जल्दी चिढते हों या शारीरिक कमजोरी हो, जो भी तकलीफ हो उन्हें, सहनशील हो कर उनका सहारा बन कर न सिर्फ हमें एक तृप्ति का अहसास होगा, बल्कि हम कर्तव्य के मार्ग में भी चल रहे होंगें |…………. बच्चे मूक दर्शक होते हैं वह इन सब बातों को चुपचाप समझते हैं और आत्मसात करते हैं क्यूंकि माता पिता उनके लिए आदर्श होते है अतः  हम अपने बच्चों को जिस मार्ग पर ले जाना चाहते है, हमें स्वयं उस मार्ग पर चलना होगा|  
 

 

image

आप कितने भी व्यस्त हों, कुछ समय आप अपने माता पिता के साथ जरूर बिताएं |

 

डॉ. नूतन गैरोला

36 comments:

  1. नूतन जी..कहानी पहले पढी थी..आपके द्वारा प्रस्तुति अच्छी लगी,भावो को और विचारो को आपने अंत मे सुंदरता से हम तक पहुंचाया.. शुक्रिया एवाम शुभकामनाये!!!

    ReplyDelete
  2. बहुत ही उपयोगी शिक्षाप्रद कथा आपने प्रस्तुत की है!
    इससे तो हम जैसे उम्रदराज लोगों को भी शिक्षा मिल गई!

    ReplyDelete
  3. पढ़ा था पहले भी, पुनः पढ़ा और द्रवित हुआ।

    ReplyDelete
  4. सुंदर चित्रकथा और सुंदर सन्देश.

    ReplyDelete
  5. वह सेब का पेड़ और कोई नहीं, हमारे माँ -पिता हैं

    Really Nice..........

    ReplyDelete
  6. नूतन जी हमेशा की तरह ज्ञानवर्धक पोस्ट ……………सोचने को मजबूर करती है और आईना भी दिखाती है। आभार्।

    ReplyDelete
  7. बहुत प्रेरक कथा..मन को गहराई तक छू गयी..आभार

    ReplyDelete
  8. डॉ नूतन गैरोला जी , चर्चा मंच पर सहज साहित्य की चर्चा आपने की है । इसके लिए आभार बहुत छोटा है । आपका ई मेल भी मेरे पास नहीं है । आपका धन्यवाद ! हाइकु भेजेंगी तो हमें खुशी होगी । आप http://hindihaiku.wordpress.com/ के लिए अपने हाइकु भी भेजिए ।

    ReplyDelete
  9. बहुत ही शिक्षाप्रद .आपने बहुत ही अच्छा सन्देश दिया.
    लेकिन अफ़सोस! हम जान कर भी नहीं जानते .
    हम सीख कर भी नहीं सीखते.

    बहुत शुभ कामनाएं.

    ReplyDelete
  10. बड़ी प्यारी और दिल छूने वाली कहानी.
    काश आज के बच्चे इसे पढ़ते और इसके मर्म को समझ पाते.

    ReplyDelete
  11. हृदयस्पर्शी नूतनजी... और आपके प्रस्तुतीकरण की तो क्या कहूँ ...हमेशा कमाल का होता है..... इस सुंदर सन्देश को साझा करने का आभार

    ReplyDelete
  12. बहुत अच्छी बातें बताती सुंदर कहानी ... थैंक यू

    ReplyDelete
  13. pahle pada tha lekkin yaha dekh aur b achha laga....

    ReplyDelete
  14. बेहद मर्मस्पर्शी अभिव्यक्ति. आभार.
    सादर,
    डोरोथी.

    ReplyDelete
  15. नूतन जी कहनी तो मार्मिक है ही..आपका उपसंहार ही सबसे अच्छा है यद्यपि कहनी पहले पढ़ी है और तब भी अच्छी लगी थी....पर आज एक नयी बात...जो ये है की हमें उस पेड़ के साथ अपने माता पिता को जोड़ के देखा.....बहुत बहुत धन्यवाद आप डा. नूतन जी.!

    ReplyDelete
  16. ye kahani mujhe mere pita ne sunai thi...tab bhi bahut kuch sikha kar gai aur aaj bhi...jab aapne ise naye tareke se prastut kiya...aapka dhanyawaad ! ek sarthak post ke liye aur mere blog par aane ke liye bhi.

    ReplyDelete
  17. नूतन जी कहनी तो मार्मिक है ही..आपका उपसंहार ही सबसे अच्छा है यद्यपि कहनी पहले पढ़ी है और तब भी अच्छी लगी थी....पर आज एक नयी बात...जो ये है की हमें उस पेड़ के साथ अपने माता पिता को जोड़ के देखा.....बहुत बहुत धन्यवाद
    यदि आप 'प्यारी मां' ब्लॉग के लेखिका मंडल की सम्मानित सदस्य बनना चाहती हैं तो कृपया अपनी ईमेल आई डी भेज दीजिये और फिर निमंत्रण को स्वीकार करके लिखना शुरू करें.
    यह एक अभियान है मां के गौरव की रक्षा का .
    मां बचाओ , मानवता बचाओ .
    http://pyarimaan.blogspot.com/2011/02/blog-post_03.html

    ReplyDelete
  18. डॉ ० नूतन जी बसंत के पर्व पर आपको हार्दिक शुभकामनायें |बहुत ही शिक्षाप्रद कहानी के लिए भी आपको बधाई |

    ReplyDelete
  19. स्नेहमयी शुभकामनाओं के लिए आभार.
    आपको वसंत पंचमी की ढेरों शुभकामनाएं!
    सादर,
    डोरोथी.

    ReplyDelete
  20. मर्मस्पर्शी कथा..सीख देती.


    आपने ’देख लूँ तो चलूँ’ पढने की इच्छा जाहिर की है. अपना पोस्टल एड्रेस मुझे sameer.lal AT gmail.com पर भेजें, मैं भारत में आपको भिजवाने का प्रबंध कराता हूँ.

    ReplyDelete
  21. डॉ.नूतन जी, आपकी सजीव कहानी मन को छूगयी, खूबसूरत और हम सबके लिए उपयोगी. ब्लॉग का address देने के लिए धन्यवाद, इसे पढकर लाभान्वित होते रहेंगे. आभार !

    ReplyDelete
  22. ek aisi kahani jise adhik se adhik bachchon aur badon mein share karna zaroori hai ..
    aaj ka din laabhprad raha ..

    ReplyDelete
  23. चित्रमय कथा में मनोरंजन का भी अनुभव हो रहा था पर इस कथा पर आपकी टिप्पणी इतनी प्रभावशाली थी कि मन भावुक हो उठा और निगाहें भींग गईं।

    ReplyDelete
  24. आदरणीय डॉ.नूतन जी
    नमस्कार !
    बेहद मर्मस्पर्शी अभिव्यक्ति. आभार.

    ReplyDelete
  25. Nutan ji! aapki yah chitramay prastuti man ko darvit kar gayee.. saarthak prastuti ke liye aapka aabhar

    ReplyDelete
  26. बहुत पहले पढ़ा था !
    आज दुबारा पढ़ कर बहुत अच्छा लगा !
    बहुत धन्यवाद !

    ReplyDelete
  27. नूतन जी!
    चित्रों के साथ मार्मिक कहानी की प्रस्तुति अनूठी है।
    इसकी जितनी तारीफ की जाय कम है। इस जानदार
    और शानदार प्रस्तुति हेतु आभार।
    =====================
    कृपया पर्यावरण संबंधी इन दोहों का रसास्वादन कीजिए।
    =====================
    गाँव-गाँव घर-घ्रर मिलें, दो ही प्रमुख हकीम।
    आँगन मिस तुलसी मिलें, बाहर मिस्टर नीम॥
    -------+------+---------+--------+--------+-----
    शहरीपन ज्यों-ज्यों बढ़ा, हुआ वनों का अंत।
    गमलों में बैठा मिला, सिकुड़ा हुआ बसंत॥
    सद्भावी-डॉ० डंडा लखनवी

    ReplyDelete
  28. चित्रमय कथा ....प्रस्तुति अच्छी लगी... शुक्रिया

    ReplyDelete
  29. यह कहानी पहले भी पढ़ी थी ...
    कई बातें कभी पुराणी नहीं होती , हमेशा सार्थक ही होती है ..पंचतंत्र की कहानियों की तरह ...
    अच्छी पोस्ट ...आभार !

    ReplyDelete
  30. Maan ko chu gayee aap kee yeh kahani...
    ekdam sach !
    aap ka likhne ka andaz bahut achaa hai.
    aap kee kalam ko salam. !

    ReplyDelete
  31. काश हम कुछ समझ सकें....एक अच्छा और खूबसूरत ब्लॉग ....हम अपनी रचनाओं से पहचाने जायेंगे !
    शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  32. bahut achchi kahani share ki aapne.........

    ReplyDelete
  33. ▬● नूतन ,,,
    कहानी को चित्रों के माध्यम से व्यक्त करने पर वह और भी अधिक सुगम्य हो जाती है......
    और मेरी बहना के पास तो वो गुण भी है जिससे किसी को बाँधा जा सके........
    यह कहानी आदि से अंत तक मर्मस्पर्शी बनी रही है........
    इतनी खूबसूरत कहानी के लिए आभार...........

    ▬● जोगेन्द्र सिंह
    ▬● (मेरी लेखनी..मेरे विचार..)

    .

    ReplyDelete
  34. कहानी सरल तरल भाषामें शिक्षा प्रद नूतन जी को धन्यवाद

    ReplyDelete

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails