Thursday, September 22, 2011

एक दर्द -हाईकु - डॉ नूतन गैरोला–१)



जाना था हीरा,
बेपरखा भरोसा
मिट्टी निकला|


Diamond






तुम बिन है,
संग मेरे विराना,
अकेली नहीं|

lonliness      





अपने थे जो
तोड़ गए दिल को
अपने हैं वो|

Broken-Heart-48







खामोशी बोली
मुझसे बातें करो
चुप्पी ना भली|

lo2






बाद उसके
जाने के जाना था कि
थी वो बहार |

5787003570_68b4097262



डॉ नूतन गैरोला

तस्वीरें -नेट से
आभार उनका जिनकी ये तस्वीरें  हैं|
अखिरी पेंटिंग - चित्रकार ग्रेग चेडविक , केलिफोर्निया 


LinkWithin

Related Posts with Thumbnails