धाद की रिपोर्ट ( फोटो मैंने जोड़ दी हैं )
कार्यक्रम की शुरुआत की घोषणा करते हुए मैं
दिनांक १७ फरवरी २०१३, को धाद महिला एकांश देहरादून द्वारा, श्री गुरुराम राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक वृहद स्तर पर बालिकाओं पर कार्यशाला हुई जिसमें बालिकाओं ने चाहे वह डिग्री कॉलेज की हों या स्कूल जाने वाली हों या वो जो किन्हीं पारिवारिक परिस्तिथियों से स्कूल नहीं जा पायीं, बढ़चढ़ हिस्सा लिया| लेख, कविताओं, पोस्टर के माध्यम से और कार्यशाला में शिरकत कर अपनी उपस्तिथि दर्ज करने वाली बालिकाओं की संख्या १३० से भी अधिक थी| ............कार्यक्रम दो सत्रों में हुआ प्रथम सत्र में बालिकाओं की कार्यशाला रखी गयी जिसमे सीधे सीधे बालिकाओं से जुड़े मुद्दों पर बालिकाओं से बातचीत होनी थी , दूसरे सत्र में विशेषज्ञों ने बालिकाओं से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर बच्चों को बताया| कार्यक्रम की शुरुआत में बालिकाएं पहले सत्र का मंच संचालन डॉ नूतन गैरोला जी, जो कि स्त्रीरोग विशेषग्य होने के साथ धाद की धाद महिला एकांश की संयोजिका भी हैं, ने बहुत सुन्दर तरीके से बच्चों को सहज बनाते हुए किया, ताकि बालिकाएं बेहिचक अपनी जिज्ञासा और अपने भावों के बारे में बातचीत कर सकें| इस सत्र में बालिकाओं की “बालिका की परिवार में स्तिथि” विषय पर लेख, कवितायें और चित्रकला द्वारा दी गयी प्रविष्टियों पर व् उनके स्वास्थ और मनोविज्ञान पर बालिकाओं से चर्चा व बातचीत की गयी और उनकी शंकाओं का समाधान और उन्हें उपयुक्त सलाह दी गयी व बालिकाओं द्वारा उठाये गए सीधे सीधे प्रश्नों का उत्तर दिया गया| कार्यशाला की शुरुआत में सत्र की अध्यक्ष श्रीमती नीलम प्रभा वर्मा को ससम्मान मंच पर स्थान ग्रहण करने के लिए निमंत्रित किया गया| तदुपरांत कविता/ पेंटिंग/ लेख/ बालिका मनोविज्ञान और समाज पर/ बालिका और स्वास्थ पर बालिकाओं से चर्चा और बातचीत करने के लिए क्रमवार राजेश कुमारी जी/ कल्पना बहुगुणा जी/ द्वारिका बिष्ट जी/ उषा रतूडी शर्मा जी को / स्वास्थ विषय पर चर्चा करने के लिए स्वयं डॉ नूतन गैरोला थी) आदरपूर्वक मंच पर बुलाया गया| कु.सोनाली, कु अम्बिका कुमारी, कु नीलू पाल, कु प्रीती क्षेत्री, कु संगीता कुमारी ने कार्यक्रम अध्यक्ष और और पेनल को पुष्प भेंट किये| ऊषा रतूडी जी ( मनोविज्ञान ) , बालिका, नीलमप्रभा जी (अध्यक्ष ), कल्पना बहुगुणा जी( चित्रकला ), राजेश कुमारी जी ( कविता ) पहले सत्र का पैनल कार्यक्रम की शुरुआत में गुरुराम राय की प्राचार्य मधु डी सिंह, प्राचार्य रावत जी, अध्यक्ष नीलम प्रभा और अन्य सभी ने सरस्वती के सम्मुख दीपप्रज्वलित किया और सरस्वती वंदना की| वंदना में हारमोनियम पर श्री सूर्यमोहन खंडूरी थे और आवाज दी श्रीमती द्वारिका बिष्ट, कल्पना बहुगुणा, राजेश कुमारी और डॉ नूतन गैरोला ने| वंदना के कुछ चित्र वंदना के पश्चात कवि लेखक नन्दभारद्वाज की कविता “बाकी बची मैं” की पंक्तियाँ – [ जबसे मैंने होश संभाला है, अपने को इसी धूसर बियाबान में जीने की जिद्द में ढाला है ] ........ के साथ समाज में बालिका के स्तिथि पर प्रकाश डालते हुए डॉ नूतन गैरोला ने कहा कि लड़कियां अगर कोख से जीवित बच कर निकल गयी तो उनकी जीने की जिजीविषा उन्हें प्रतिकूल परिस्थितयों में भी खुद को ढालते हुए अपने अस्तित्व की लड़ाई में, उन्हें जीने का हौसला देती है, और यही वजह है कि हर हाल में महिला अपने परिवार को संभालती है| उन्होंने बताया कि धाद कैसे समाज से जुड़े हर मुद्दों पर पहाड़ में सक्रिय रहा है और हर आपदा में सहायतार्थ आगे आया है, धाद सांकृतिक मूल्यों और लोकभाषा, साहित्य और नृत्य नाटक के क्षेत्र में भी जनजागरण के लिए काम कर रहा है| यही वजह है कि धाद महिला एकांश ने पाया कि नारी सशक्तिकरण की बाते लाख करने पर भी इन बातों से अछूती बालिकाओं के सशक्तिकरण के बगैर समाज में नारी का सशक्तिकरण नहीं हो सकता, न ही भविष्य में समाज की भलाई सोची जा सकती है, क्यूंकि आज की बालिका कल के समाज का सृजन है, कल की माँ है अतः महिला धाद एकांश ने बालिकाओं को ले कर यह कार्यशाला बालिकाओं को अपने स्वास्थ, अपने अधिकार, अपनी शिक्षा, क़ानूनी मुद्दों, बालिकाओं की सुरक्षा से सम्बंधित बातों और सुरक्षा सेवाओं को ले कर, व उन्हें अपने अंदर के कलाकार को विकसित करने व् अपने अंदर खुशियों का संचार भरने की जरूरत और जागरूकता को ले कर किया| इसके पश्चात कार्यशाला में मौजूद सभी बालिकाओं ने एक एक कर अपना परिचय दिया और उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखे, कई बालिकाओं ने बहुत सुन्दर सुन्दर कवितायेँ गाई और सुनाई| उनका जोश और उनकी देखते बनती थी| उनके अंदर के कलाकार को देख कर बेहद खुशी का भाव जागा| उनके अंदर समाज को ले कर कई चिंताए थी| एक बालिका ने कहा कि वह कचरा कूड़ा बीनते बच्चों को देख बहुत उदास हो जाती है और सोचने लगती है कि इनको भी शिक्षा अन्न कैसे मिले, किसी ने पर्यावरण पर बात की, कुछ एक ने शिक्षिका,कुछ ने डॉक्टर बनने की इच्छा जाहिर की, एक ने कहा कि वह समाज के लिए काम करना चाहती है वह समाजसेवी बनेगी, ऐसे ही अलग भावनाओं को ले कर बच्चियों ने अपने मन की बाते बताईं| इसके बाद पैनल से कल्पना बहुगुणा जी ने बच्चों से रंग और कलाकारी पर बात की व बालिकाओ को कला के विषय में जानकारी दी| बताया कि कला के माध्यम से अपने विचारो को अपने दर्द को अपने भावो को अभिव्यक्त कर सकते हो| उन्होंने बताया कि कोइ चित्र बनाना उतना म्हत्वपूर्न नही जितना उससे आनंद लेना और कुछ उससे सीखना| उन्होंने कला के तत्व के बारे मै तथा रंगो के बारे मे भी जांनकारी दी . कल्पना बहुगुणा जी, चित्रकला पर बात करते हुए, एक बालिका के विचार इस पेंटिंग पर राजेश कुमारी जी ने बालिकाओं को कविता लेखन के विषय में जानकारी दीं उन्होंने कविता लेखन की विभिन्न विधाओं से उनको परिचित कराया तथा उनको तुकांत तथा छंद बद्ध रचना लिखने के लिए प्रोत्साहित किया राजेश कुमारी ने अपनी स्वरचित कुछ विभिन्न विधाओं में कविता को सोदाहरण प्रस्तुत किया तथा उनके माध्यम से कविताओं की कुछ महीन जानकारियाँ दीं जिनको सभी बालिकाओं ने बहुत ध्यान पूर्वक समझा और फिर उन्होंने अपनी रचनाओं का जिक्र किया| राजेश कुमारी जी, कविता विधा पर बताते हुए उषा जी ने बच्चों को बताया कि समाज का मनोविज्ञान क्या है, उनकी सुरक्षा के लिए क्या जरूरी है, माता पिता का आदर सम्मान करना और उनकी बातों को मानना और नैतिकता पर चलने की क्या महता को बताया| उन्होंने कन्या भ्रूण ह्त्या के तथ्यों पर भी जानकारी दी और उन्होंने फोन नंबर भी दिया कि किसी संदिघ्ध मामले में कहाँ फोन मिलाया जाए! ऊषा रतूडी शर्मा जी द्वारा संबोधन द्वारिका बिष्ट जी ने बालिकाओं के लेख पर से उठे मुद्दों पर बात की और लेख कैसे लिखा जाता है और लेख की शैली पर भी बात की | डॉ नूतन गैरोला ने बालिकाओं को बताया कि स्वस्थ होने का मतलब सिर्फ स्वस्थ शरीर होना ही नहीं बल्कि स्वस्थ मन, स्वस्थ समाजिक रिश्ते होना भी है| उहोने कहा कि इलाज से बेहतर बचाव है जिसके लिए स्वच्छ भोजन रहन सहन अपनी और घर के आसपास के सफाई है| उन्होंने टीकाकरण और बालिकाओं के लिए संतुलित आहार पर जोर दिया और पतले बनने की चाहत में मानसिक रूप से बीमार हो कर बुख खतम हो जाने से बचने को कहा| व बीमार होने पर पूरा इलाज लेने को कहा| बच्चों से उन्होंने उनके स्वस्थ और बिमारी के बारे में पूछा और उनको इलाज के बावत सलाह दी| द्वारिका बिष्ट जी ( धाद महिला एकांश देहरादून की अध्यक्ष ) उसके बाद अध्यक्ष नीलम प्रभा जी के अध्यक्षीय भाषण हुआ और उन्होंने कहा कि माँ बच्चों की सबसे प्यारी सहेली है उन्होंने बालिकाओं को सशक्तिकरण का सही मायने बताया| और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं | अध्यक्ष नीलम प्रभा जी डॉ नूतन गैरोला ने बालिकाओं को शुभकामनाएं दी कि वो आसमान की ऊँचाइयों को छुएं और धरती पर मील का पत्थर बने| डॉ नूतन ने माणिक वर्मा जी की लिखी यह पंक्तियाँ सुनाई चल पड़ी तो गर्द बन कर आसमानों पर दिखो, और अगर बैठो कहीं, तो मील का पत्थर दिखो। .. तत्पश्चात द्वारिका बिष्ट जी ने , (धाद महिला एकांश की अध्यक्ष ) कार्यशाला की इस सत्र की अध्यक्ष नीलम प्रभा जी को धन्यवाद दिया और श्री गुरुराम राय पब्लिक कॉलेज को, डॉ मधु दी सिंह व् समस्त विद्यालयों की अध्यापिकाओं और बालिकाओं को धन्यवाद दिया और सत्र विसर्जन की घोषणा की | इसके बाद सभी का दोपहर का भोजन वहीँ हुआ भोजन के साथ साथ बच्चों से भी कई बाते खुली हुई, उन्होंने कई विषयों के बारे में पूछा और उन्हें विशेषज्ञों द्वारा विषय विशेष पर जानकारी दी गयी| ***************************** भोजनोपरांत दूसरा सत्र विषय विशेग्यों का था जिसमे बालिकाओं से सम्बंधित विषयों पर जरूरी जानकारियां दी गयीं| इस सत्र की अध्यक्षता श्रीमती संतोष डिमरी जी ने की, और मुख्य अतिथि इंजिनियर हिमेश्वरी शर्मा (निदेशक और प्रिंसिपल पोलीटेक्नीक देहरादून), विशिष्ट अतिथि रामेंदरी मन्द्रवाल जी थी| इस सत्र का संचालन धाद महिला एकांश देहरादून की सचिव ममता बडोनी ने किया| कार्यक्रम की शुरुआत मे अध्यक्ष श्रीमती संतोष डिमरी व Er हिमेश्वरी जी व् विशिष्ट अतिथि रामिन्दरी मन्द्रवाल ( बालिका सुरक्षा/संरक्षण अधिकारी ) जी के क्रमशः स्थान ग्रहण करने के पश्चात डॉ किरण खंडूरी ( प्रवक्ता रसायन विज्ञान ), इंजनियर माधुरी रावत जी ( धाद महिला एकांश- कोटद्वार की अध्यक्ष ), प्रोफ़ेसर मधु डी सिंह ( प्रोफ़ेसर आंग्लभाषा विभाग – SGRR PG College, संयोजक – वोमेन स्टडी सेंटर ), प्रिसिपल विनय बोडाई ( SGRR PG college ) ने मंच पर अपना स्थान लिया| छोटी छोटी बालिकाओं से आ कर इन्हें पुष्प भेंट कर अभिनन्दन किया| तदुपरांत बालिकाओं के साथ आई विभिन्न विद्यालयों की शिक्षिकाओं ने अपना परिचय दिया| शिक्षिका मीनाक्षी जुयाल ने अपनी मीठी आवाज में बालिकाओं पर एक सुन्दर कविता का पाठ किया| डॉ किरण खंडूरी ( प्रवक्ता रसायन विज्ञान ने) शिक्षा के अधिकार अधिनियम २००९ के बारे में बताया जो अप्रैल २०१० में पारित हुआ| उन्होंने बाताया कि ६ से १४ साल तक के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा का अधिकार है और १ से ८ कक्षा तक निशुल्क शिक्षा, पाठ्यपुस्तक और यूनीफॉर्म मिलेगी .. आदि आदि जानकारी दी और बताया कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत “देवभूमि की मुस्कान”, “सपनों की उड़ान” ऐसी योजनाएं है जिनसे जल्दी जल्दी रहने का स्थान बदलते माता पिता के बच्चों को और सड़क में घूमते भिखारी, कूड़ा बीनते बच्चों को भी शिक्षा दी जाती है| डॉ किरण खंडूरी माधुरी रावत जी माधुरी रावत जी ने बालिकाओं को रचनाधर्मी होने की महत्ता को बताया| उन्होंने लड़कियों के अंदर निहित इच्छा शक्ति के बारे में बोलते हुए एक की कविता की चार पंक्तियाँ बताई हम कमांदों को चाँद सूरज पर डाल सकती हैं हम आसमान पर पत्थर उछाल सकती हैं हमारी हैसियत को इंचों से नापने वालों हम रेत से दरिया निकाल सकती हैं| उन्होंने कहा हम जहाँ भी हुए, जिस भी परिस्थिति में रह रहे हैं हमें वहां निरंतर आगे बढ़ना है। अपने चारों ओर जो कुछ भी हो रहा है उस पर रचनात्मक तरीके से अपनी कलम उठाते रहना है ताकि आपकी आवाज पहुंचे दूर तक। क्योंकि लेखनी में बड़ी ताकत होती है। उन्होंने बालिकाओं को मलाल युसुफजई और जे के रोलिंग के उदाहरण से भी प्रेरणा लेने को कहा| डॉ मधु डी सिंह ने बताया कि लड़कियों को आज के आधुनिक युग में कैसे रहना चाहिए | उन्होंने वोमेन स्टडी सेंटर के बारे में भी समग्र जानकारी दी| प्राचार्य विनय बोड़ाई ने नारी के सशक्तिकरण के बारे में कई पहलू रखें हैं | डॉ मधु डी सिंह ( प्रवक्ता, SGRR PG college) डॉ विनोद बोदाई ( प्राचार्य SGRR PG college ) रामेंदृ मन्द्रवाल जी - जिला महिला सुरक्षा अधिकारी डॉ नूतन गैरोला स्त्री रोग विशेषग्य इंजिनियर हिमेश्वरी शर्मा ( निदेशक व् प्रधानाध्यापिका पोलिटेक्निक ) रामिन्दरी मद्र्वाल जी ने बच्चों से मित्रता भरे अंदाज में बातें करते हुए उनके खानपान पर बात की, बताया कि सस्ता और स्वस्थ से भरपूर क्या खाएं, उन्होंने बच्चों से पूछा कि वो बड़े हो कर क्या बनना चाहते हैं, और उन्होंने उन्हें अलग ग्रुप कर भविष्य की तैयारी के लिए कैसे फोकस स्टडी करें बताया| साथ ही कभी कोई महिला के साथ दुर्घटना घाट रही हो तो किस किस नंबर में इन्फोर्म करें बताया. उन्होंने बालिकाओं को अपना मूबाइल नंबर भी नोट करवाया| डॉ नूतन गैरोला ने टीनेज में बालिकाओं को लगने वाले टीकाकरण के बारे में बताया| उन्होंने कहा कि गर्भाशय की ग्रीवा का केंसर ( Cervical Cancer ) भारत में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला केंसर है| केंसर की वजह से महिलाओं में होने वाली मौत का सबसे बड़ा कारण सर्विकल केंसर है अतः उन्होंने बच्चियों को आगाह किया कि यही उमर है, जब वो उस से बचाव के लिए टीका लगवा सकती हैं | मुख्य अतिथि इंजिनियर हिमेश्वरी शर्मा जी ने कहा कि बालिकाओं के विकास के लिए उनका शिक्षा अच्छा भोजन मिलना चाहिए| महिला जब तक आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं होगी उसका सम्पूर्ण विकास संभव नहीं है और उन्होंने बालिका की शिक्षा को माता पिता द्वारा किया गया अहसान जताने वाली मानसिकता को बदलने के लिए भी कहा| उन्होंने बालिकाओं को शुभकामनाएं भी| कार्यक्रम अध्यक्ष संतोष डिमरी जी ने कहा कि बालिकाओं की माँ सबसे अच्छी सहेली होती है उसे अपनी माँ से अच्छा बुरे के बारे में पूछना चाहिए| उन्होंने बालिकाओं के स्वास्थ और आहार पर भी बात की और रंगों के समायोजन और रचना पर भी बात की और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी आखिर में ममता बडोनी जी द्वारा अध्यक्ष महोदया, मुख्य एवम विशिष्ट अतिथि को, मंचासीन विशेषज्ञों को धन्यवाद बालिकाओं और कार्यशाला में मौजूद तमाम लोगो को धन्यवाद के साथ बच्चों को पुरस्कार और सर्टिफिकेट दिए गए और भविष्य में बालिकाओं के लिए इसी तरह की कार्यशाला रखने की बात कह कार्यशाला को बंद की गयी| यह कार्यशाला बहुत ही सफल रही| बालिकाओं को विभिन्न मुद्दों पर जानकारी मिली| यह सबसे बढ़िया बात थी कि बालिकाओं ने बहुत रूचि ली और मंच पर आ आ कर अपनी भावनाओं को आवाज दी, कवितायेँ सुनाई, और हर विषय की जानकारी ली और अपनी डायरी में उपयोगी बातों को नोट किया| कार्यक्रम तनमय ममगाईं जी के दिशा निर्देशन में हुआ| श्रीमती शोभा रतूडी जी का सहयोग बहुत ही सराहनीय था| युवा धाद से रविन्द्र सिंह नेगी, बिमल रतूडी, अपूर्व आनंद, अमित रावत के सहयोग से कार्यक्रम की सफलता को आयाम मिला| इस कार्यक्रम में प्रविष्टियों में लेख देखे - श्रीमती द्वारिका बिष्ट जी ने और रिटायर्ड प्रधानाध्यापिका श्रीमती उनियाल जी. चित्रकला – श्रीमती कल्पना बहुगुणा जी| कविताओं पर निर्णय लिया - राजेश कुमारी जी, शोभा रतूडी जी, डॉ नूतन गैरोला जी, ने|
|