मेरे प्रिय ब्लॉग मित्रों!!मेरी कुछ कवितायें ब्लॉग आपका साथ साथ फूलों का में पढने को मिलेंगी ...
आप उन्हें इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते है ......
डॉ नूतन गैरोला की कवितायें : आपका साथ साथ फूलों का
स्नेह और आदर के साथ ..मित्रों को शुभकामनाएं
जीती रही जन्म जन्म, पुनश्च- मरती रही, मर मर जीती रही पुनः, चलता रहा सृष्टिक्रम, अंतविहीन पुनरावृत्ति क्रमशः ~~~और यही मेरी कहानी Nutan
मेरे प्रिय ब्लॉग मित्रों!!मेरी कुछ कवितायें ब्लॉग आपका साथ साथ फूलों का में पढने को मिलेंगी ...
प्रिय मित्रों - मुझे बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि अनुनाद ब्लॉग में मेरी दो कवितायें प्रकशित हुई है… आशा है कि आपको भी ये कवितायेँ पसंद आएँगी … .. जरूर देखिएगा और अपनी राय दीजियेगा वहाँ … अनुनाद में डॉ नूतन गैरोला की दो कवितायें |
वो सामने एक बर्फ का ढेला औंधी पडी कुल्फी सा प्लेट पर ... कि जिसको चाहा था राजिया ने बेसब्री से और कि कुछ गर्मी तो हो उसके लिए .... कि छू सके सहला सके प्रेम से हाथों में उठा तो सके ... छूने की इस तमाम ख्वाहिश में ठोस ढेला खो गया पानी पानी हो गया ............. और हादसे के बाद जब भी पानी को देखती है राजिया तमाम उष्माओं को खो कर प्रेम में बर्फ हो जाना चाहती है ढेले को छूना चाहती है पोरों पर और हाथों में हाथ रख कर हथेलियों की जुम्बिश में खो देना चाहती है चेतना को ........... ------------------------------- पर इसके पलटवार शहर की गलियों में राजिया को चुस्की खाते देखा है लोगों ने लाल लाल होंठों पर शायद राजिया दर्ज करती है विद्रोह बर्फ के खिलाफ गर्मी के खिलाफ .................... |