Wednesday, July 4, 2012

बुलबुला हुआ मन - नूतन



             depositphotos_6025292-Redhead-girl-in-the-park-under-soap-bubble-rain.

  सतह पर पानी के
  छमछम का शोर कर
  थिरकती बूंद
  अपनी थाप से
  पानी के गीत गाती है जब|
  छिछला पानी
  आह्लादित हो कर
  मोती सा हो जाता है तब|


भूल कर अपनी हदों को
छोड़ देता है सतह को
बुलबुला हो जाता है तब
अपने होने के अहसास में
फूलता है
और फूल कर फूट जाता है
क्षणभर में तब|


जबकि यह महज़ एक खेल है
थिरकती बूंदों का
पानी की अठखेलियों का |

 
  वैसे ही जैसे 
  प्रशंसाओं की मरीचिका से भ्रमित
  मिथ्या के भंवर में
  मनमेघ विस्मृत सा
  बरसता नहीं 
  फूलता है बुलबुले सा
  और टूट जाता है जब|
 



  ------ डॉ नूतन गैरोला  .. ४ जुलाई २०१२
 







15 comments:

  1. bulbule ki niyati hi hai futna ..........bahut sunder

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर नूतन जी .....
    बहुत प्यारी रचना...


    अनु

    ReplyDelete
  3. आज आपके बारे में याद कर ही रहा था कि डेश बोर्ड
    पर आपकी यह पोस्ट देखी.बारिश तो हुई नहीं हैं हमारे यहाँ अभी,
    पर आपकी प्रस्तुति ने रिमझिम रिमझिम बूंदों का अहसास
    करवा दिया ,साथ ही बुलबुले के रूप में 'surface tension'
    की theory का भी जो कभी इंजिनियरिंग के पाठ्यक्रम के दौरान
    पढ़ी थी.

    आपने बुलबुले के फूटने के गहन तथ्य की आध्यात्मिकता को बहुत सुंदरता से अभिव्यक्त किया है.
    आभार.

    समय मिलने पर मेरे ब्लॉग पर आईएगा.

    ReplyDelete
  4. बेहतरीन लिखा है!

    ReplyDelete
  5. मन
    कभी भरा सा,
    कभी हवा सा,
    कभी जख्म सा,
    कभी दवा सा।

    ReplyDelete
  6. बहुत बढ़िया रचना ...आभार

    ReplyDelete
  7. बुलबुले की तरह मन भी फूल कर फूट ही जाता है..इसलिए तो कहा है निंदक नियरे राखिये..वे मन को फूलने ही नहीं देते...

    ReplyDelete
  8. वाह ... बेहतरीन भाव

    ReplyDelete
  9. वाह जीवन दर्शन दर्शा गयी रचना

    ReplyDelete
  10. अनीता जी की बात से सहमत हूँ । बहुत प्यारी सार्थक रचना...

    ReplyDelete
  11. बुलबुले फूटते है, नये बुलबुले बनाने को...

    ReplyDelete
  12. कल 11/07/2012 को आपकी इस पोस्‍ट को नयी पुरानी हलचल पर लिंक किया जा रहा हैं.

    आपके सुझावों का स्वागत है .धन्यवाद!


    '' अहा ! क्‍या तो बारिश है !! ''

    ReplyDelete
  13. मन के बुलबुले भी फोड़ दिये बारिश के साथ ...सुंदर रचना

    ReplyDelete
  14. बेहतरीन भाव लिए सुन्दर रचना..
    :-)

    ReplyDelete
  15. बहुत खूब अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails