Saturday, August 31, 2013

अँधेरे के वे लोग



   images

 

अँधेरे में छिपे वे लोग कभी दिखते नहीं

दिन के उजालों में भी

अदृश्य वे,

 

सड़क चलते आवारा कुत्ते

डरते है लोग उनसे

दूर से ही दिख जाते है

एक बिस्किट गिरा देते है या

थोड़ा संभल कर निकल जाते है ...

 

वही एक प्राचीर को गढ़ते

एक भव्य महल को रचते

एक बहुमंजिली ईमारतों को रंगते

वे लोग

नजर नहीं आते ...

 

उनकी देह की सुरंग में कितना अँधेरा है

एक नदी बहती है जहां

पसीने की

उसी में कही

वो डूब जाते है

अपनी मुकम्मल पहचान के लिए नहीं

अपने निर्वाण के लिए

मिट्टी की खुशबू के साथ ....

 

और रात को

जगमगाती रौशनी में

स्वर्ण आभाओं से सुसज्जित

लोग सम्मान पाते है वहाँ

उसी ईमारत में ....

 

नहीं दिखेगा उस इमारत की

जगमगाती रौशनी में वह कभी

 

कहीं  वह चिमनी में रोशनी के लिए

कुछ बूँद तेल की दरकार करता है

उधार

ब्याज पर

गिडगिडाता है|

…. ~nutan~

5 comments:

  1. gahraai liye marmikta liye sundar abhivyakti .badhai nutan ji .

    ReplyDelete
  2. आम इंसान की व्यथा गाथा का दारुण दर्द बयां करना जिस्म के साथ रूह का भी ..कोई आपसे सीखे
    सच, रूह पसीजता है मेरा भी उसी निर्वाण के लिए...

    ReplyDelete
  3. समाज के अंधकार को जी के चले जाते हैं, वे इस अँधकाल में।

    ReplyDelete
  4. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    गणेशचतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें!

    ReplyDelete

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails