उसने देखी थी
तस्वीर
अपनी ही सखी की
जिसमे स्त्री हो जाती है
जंगली
जिसके तन पर उग आती है
पत्तियाँ
बलखाती बेलें अनावृत सी
कुछ टीले टापू और ढलानें
और
जंगल के बीच अलमस्त बैठी वह
स्त्री
सारा जंगल समेटे हुए
प्रशंसक हैं कि टकटकी बाँध घेरे
हुए तस्वीर को
और चितेरे अपने मन के रंग भरते
हुए ..........
तब धिक्कारती है वह अपने
भीतर की स्त्री को
कि जिसने
देह के सजीले पुष्प और महक को
छुपा कर रखा बरसों
किसी तहखाने में जन्मों से
कितने ही मौसमों तक
और तंग आ चुकती है वह तब
कितने ही मौसमों तक
और तंग आ चुकती है वह तब
दुनिया
भर के आवरण और लाग लपेटों से.................
वह कुत्ते की दुम को सीधा
करना चाहती है
ठीक वैसे ही जैसे वह चाहती
है जंगली हो जाना
लेकिन उसके भीतर का जंगल
जिधर खुलता है
उधर बहती है एक नदी
संस्कारों की
जिसके पानी के ऊपर हरहरा
रहा है बेमौसमी जंगल
और वह देखती है एक मछली में खुद को
जो तैर रही है पानी में.....................
वह कुढती है खुद से
वह उठाती है कलम
और कागज में खींचना चाहती
है एक जंगल बेतरतीब
पर शब्द हैं उसके कि जंगली
हो नहीं पाते
ईमानदारी से जानने लगी
है वह
जंगली होना कितना कठिन है
असंभव
ही नहीं उसके लिए नामुमकिन है
वह छटपटाती है
हाथ पैर मारती है
वह छटपटाती है
हाथ पैर मारती है
वह मन के विषम जंगल से बाहर
निकल पड़ती है ......
....................................................................................
और जिधर से गुजरती है वह
उसके मन के जंगल से गिर जाता है सहज हरा धरती पर
प्रकृति खिल उठती है
हरियाली लहलहाने लगती है
प्युली खिल उठती है पहाड़ों
में
कोयल गीत गाती है
और बसंत मुस्कुराता है
................................ ~nutan~कोयल गीत गाती है
***********************************************
बसंतपंचमी पर शुभकामनाएं
बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
ReplyDelete--
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा आज मंगलवार (04-02-2014) को कैसे मेरा हिन्दुस्तान लिखूँ...चर्चा अंक:1513 में "अद्यतन लिंक" पर भी है!
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
बसंतपंचमी की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
बहुत सुंदर...
ReplyDeleteआप को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
भावपूर्ण प्रस्तुति |
ReplyDeleteवसंत पंचमी पर सुंदर कविता..बधाई !
ReplyDeleteभावमयी रचना ... शुभकामनायें बसंत पंचमी की ...
ReplyDeleteप्रकृति बसी है उसके मन में।
ReplyDeleteएक लम्बे समय के बाद इतना बेहतरीन पढ़ने को मिला है... तारीफ़ के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं...
ReplyDeletebhaavpurn rachana
ReplyDelete