Tuesday, November 2, 2010

एक प्रेम ऐसा भी - दीपक और अँधेरा-- डॉ नूतन गैरोला




एक प्रेम ऐसा भी - दीपक और अँधेरा




विधि का विधान
सबने कोसा तुझे
तू अँधेरा बन
सब की आँखों में खटका |

और दीया
सबके माथे पर चढ
इतराया |

तू अँधेरा था
युगों से
तेरा प्यार
पर्त दर पर्त
अंधेरो की गुमनामी में
बदनामी की गलियों में
अदृश्य
मौन
चलता रहा |

पर उस
निर्विकार
निस्वार्थ
प्रेम की
तू प्रेरणा भी न बन पाया ,
क्यूंकि तुने कब चाहा
नाम, सम्मान अपना,
तू बस बदनाम और बदनाम रहा |
तू कालिख बन
दुनिया को डराता रहा..
और दीये की महत्ता को जताता रहा|

ये तेरा प्रयास था ..
दीये के अस्तित्व को लाना था |
दुनिया की निगाहों में
दीये का नाम पाना था |

और जब दीये को सबने जाना
तू मौन चुपचाप
हट गया
दीये के नाम के लिए
दर्द अपना पी कर
परित्याग कर अपनी सत्ता
उसकी रौशनी को थमा दी |

भले ही
तेरा बलिदान
छुपा हो सबसे
दुखी न हो,
अफ़सोस न कर |

दीये ने भी कब
ठुकराया है तुझे |
अप्रत्यक्ष ही सही
अपनाया है तुझे |

दीपक ने भी
ठानी है दिल में
कि जब तक
रौशनी रहेगी
संग मेरे ,
रहेगा
संग
दीपक-तले अँधेरा |




डॉ नूतन गैरोला ... २/११/२०१० १२ :२८



 

14 comments:

  1. diye ki pahchaan ... aur andhere ka maun hat jaana
    ... kitne vividh aayam hain sochne ke n
    isse adhik kya kahun, jahan vividh aayam ho , zindagi wahin geet gati hai

    ReplyDelete
  2. बहुत ही गहरी बात कह दी…………बेहद उम्दा प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  3. बहुत बड़ी सच्चाई को अभिव्यक्त करती एक गहन प्रस्तुति...दीपक और उसके तले अँधेरे का बहुत ही सुन्दर और नूतन सम्बन्ध प्रस्तुत किया है..आभार..

    ReplyDelete
  4. नूतन जी, प्रेम का यह रूप भी लाजवाब है।

    ReplyDelete
  5. खूबसूरत!
    आशीष
    ---
    पहला ख़ुमार और फिर उतरा बुखार!!!

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्दर रचना है!
    --
    हर एक छंद में नया बिम्ब समाया है!

    ज्योति-पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  7. बहुत ही खूबसूरत रचना,

    रामराम.

    ReplyDelete
  8. दिये और अँधेरे में प्रेम दर्शाती हुई आपकी कविता में नयापन और आकर्षण दोनों है.
    आपको बधाई अच्छी कविता की भी और दीपावली की भी.

    ReplyDelete
  9. tabhi ti kaha gaya hai chirag tale andhera......deepak ka kam hi hai doosaro ko roshani dena

    ReplyDelete
  10. 3/10

    बहुत ही सतही रचना
    इस तरह की रचना को झेलना भी एक समस्या है

    ReplyDelete
  11. दुनिया की निगाहों में
    दीये का नाम पाना था

    प्रभावशाली कवितां

    आपको एवं आपके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  12. ma'am wish u a very very happy diwali and new year, thanking u

    ReplyDelete

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails